कोरोना का एक पॉजिटिव मिलने से मंदसौर जिला ऑरेंज जोन में है। इधर, कोरोना पॉजिटिव युवती के सभी परिजन की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन संतुष्ट नहीं है। सतर्कता के लिए सभी के सैंपल वापस भेज दिए हैं। यदि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनको होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। अभी भी करीब 183 की रिपोर्ट आना बाकी है।
मंदसौर में युवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने नगरपालिका कॉलोनी, रामटेकरी व मेघदूतनगर को सील कर रखा है। अब प्रशासन के सामने नई समस्या आ रही है। जो युवती पॉजिटिव आई है, उसके परिवार में 15 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। होम आइसोलेशन में साथ में रहने वाली मां व भाई की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है जबकि पिता का भेजा गया सैंपल निरस्त हो गया है। सैंपल पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से लैब ने उसकी रिपोर्ट नहीं दी। इससे चिकित्सकों ने दो दिन पहले पिता के सैंपल जांच के लिए वापस भेज दिए। साथ में रहने वाले परिजन की रिपोर्ट निगेटिव व युवती की पॉजिटिव आने पर जांच में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।