3 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित

 देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ देर बाद ही रेलवे ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देशभर में यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। मालगाड़ियां चलती रहेंगी। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, 3 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित रहेंगी।